जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके के अजमेर रोड स्थित अशोक नगर विकास समिति क्षेत्र में रहने वाले कॉलोनी वासियों ने एक होटल में अनैतिक गतिविधियों के आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग होटल के बाहर इकट्ठा हुए और फिर नारेबाज़ी की और तुरंत कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर मामला शांत करवाया। साथ ही जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
समिति अध्यक्ष बजरंग पारीक ने बताया कि अशोक नगर इलाके में स्थित एक होटल में काफी दिनों से अनैतिक गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। जिस पर कॉलोनी वासियों की ओर से थाने में कई बार होटल में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत दी गई थी। लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे कॉलोनी का माहौल दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है।
जैसे ही होटल के बाहर प्रदर्शन शुरू हुआ तो सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायज़ा लिया। हालांकि स्थानीय लोगों ने पुलिस से इस बार सख्त और स्थायी कार्रवाई की मांग की। इस विषय पर जल्द ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नगर निगम महापौर, जयपुर पुलिस कमिश्नर और जेडीए कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा देकर अवगत कराया जाएगा।