जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाली बावरिया गैंग के दो बदमाशों को पकड़ा है और उनके पास से चुराए गए पांच दुपहिया वाहन भी जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाली बावरिया गैंग के शातिर बदमाश दीपू उर्फ पारली उर्फ चूच्चा बावरिया(24) निवासी नरैना जिला जयपुर और हनुमान बावरिया (22) निवासी सेज जयपुर को गिरफ्तार किया है। दोनो ही आरोपी शातिर बदमाश है और नशा करने के आदि है।
जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों मामले चोरी,नकबजनी और लूट के दर्ज है। जो मौका देख कर सूनसान जगहों से वाहन चोरी सहित नकबजनी की वारदात करते है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से चुराए गए पांच दुपहिया वाहन बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।