जयपुर। छोटी चौपड़ स्थित ठिकाना सीताराम मंदिर में शुक्रवार को छठी महोत्सव महंत नंदकिशोर महाराज के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण को आकर्षण तरीके से सजाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी हाजरी दी। मंदिर महंत नंदकिशोर महाराज ने बताया ऐसी मान्यता है कि भगवान राम के जन्म के 6 दिन बाद बधाई उत्सव मनाया गया। तब से इस परंपरा के अनुसार हर वर्ष छठी महोत्सव के तहत बधाई उत्सव मंदिर प्रांगण में बधाई उत्सव मनाया जाता है। रामलला के बाल स्वरुप को छोटे पालने में विराजमान किया जाता है।
भक्त समाज के माध्यम से मंदिर प्रांगण में बधाई के पद गायन किए गए। जिसमें चारों भैया प्रकट भयो आज ,,अवध में लडुवा बटे, मैया में आई बड़ी दूर से खिलौना ले लेलो,पद का गायन किया गया। जिसके पश्चात भक्तों को बधाई उछाल वितरित किए गए। भक्तों में राम जन्म के बाद बधाई उपहार लेने की होड सी मची रहीं। रमेश बाई जी वालों ने मंदिर प्रांगण में मौजूद सभी संत-महंतों का दुपट्टा पहना कर सम्मान किया। कार्यक्रम के समापन पर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। हनुमान जन्मोत्सव पर होगा विशेष आयोजन- मंदिर प्रांगण में शनिवार को हनुमान जयंती धूमधाम से आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर प्रात 8 बजे हनुमत लला का पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा। जिसके पश्चात उन्हे दूध,घी,दही,बुरा और शहर से मंत्रोंच्चार के साथ विधि-विधान से स्नान कराया जाएगा। इस स्नान के जल में केवड़ा,जल,गुलाब जल,सुगंधित इत्र,मिलाया जाएगा। जिसके बाद चमेली और इत्र से हनुमान लला की मालिश की जाएगी। मालिश के पश्चात चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर उन्हे चोला अर्पण किया जाएगा और सोने चांदी के वर्क लगाएं जाएंगे।
जिसके पश्चात हनुमान लला को पीले की सुनहरे काम की पोशाक धारण करवाई जाएगी। सुबह 10 बजे मंदिर में संगीतमय सुंदर कांड का कार्यक्रम का आयोजन होगा जो करीबन 1 बजे तक चलेगा। दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक श्री गोपी कृष्ण मंडल के माध्यम से भजन और संकीर्तन के कार्यक्रम संपन्न होगा। शाम 7 बजे से मंदिर भक्त समाज के सानिध्य में बधाई उत्सव और उछाल उत्सव मनाया जाएगा ओर इस उत्सव के साथ श्री रामनवमी कार्यक्रम का समापन होगा।