April 19, 2025, 5:39 pm
spot_imgspot_img

76वां राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस: करधनी थाने में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों और एनसीसी कैडेट्स ने दिखाई प्रतिभा

जयपुर। पुलिस थाना करधनी, जयपुर पश्चिम में 76वें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि इस अवसर को समारोह के माध्यम से पुलिस परिवार और जनता के बीच एकजुटता का संदेश देने का प्रयास किया गया है।

कार्यक्रम में एनबीएफ पब्लिक स्कूल के छात्रों ने रंग-बिरंगी प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा नृत्य, गान तथा नाटक के जरिए तैयार की गई प्रस्तुतियाँ दर्शकों के मनोरंजन के साथ-साथ यह भी दर्शाती हैं कि आने वाली पीढ़ी में देश-समाज के प्रति संवेदनशीलता और लगन जागृत हो रही है। साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने भी अपनी अनुशासित प्रस्तुतियों से प्रशंसकों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम में एनबीएफ विद्यालय के कोर्डिनेटर नीतु शर्मा समेत अन्य स्टाफगण भी मौजूद रहे और उन्होंने इस पर्व पर पुलिस स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी। एनसीसी अधिकारी महेन्द्र सिंह, पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य एवं समस्त पुलिस थाना स्टाफ ने भी इस उत्सव में भाग लेकर अपने सहयोग और समर्पण का परिचय दिया।

थानाधिकारी सवाई सिंह पुलिस निरीक्षक ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि पुलिस स्थापना दिवस हमारे पुलिस बल की उपलब्धियों और उनके बलिदान का स्मरण करने का एक ऐसा अवसर है, जिस पर हमें गर्व है। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस के प्रति यह भावना समाज में सुरक्षा, विश्वास एवं सेवा की भावना को प्रबल करती है।

इस आयोजन ने पुलिस एवं समाज के बीच संवाद और एकता को बढ़ावा दिया है, जिससे यह प्रतीत होता है कि पुलिस और जनता के बीच सहयोग की यह मिसाल आने वाले समय में भी यूं ही जारी रहेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles