जयपुर। मोती डूंगरी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए टी-20 आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस टीम ने गिरफ्तार युवकों के कब्जे से 03 लैपटॉप चालू अवस्था में खुले हुए थे तथा 18 मोबाईल फोन एंड्रॉयड व 11 मोबाईल फोन की पेड, एक सोनी कंपनी का रिकार्डर, एक प्रिंटर, एक इंटरनेट वाईफाई राउटर, 04 कंप्यूटर के कीबोर्ड 01 कैलकुलेटर, 02 माइक लीड, 02 मोबाईल कनेक्शन पेटी, 02 इलेक्ट्रिक सप्लाई बोर्ड चालू अवस्था में सामने रखे थे, तथा दीवार पर लगे 01 एलईडी टीवी मे राजस्थान रॉयल बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच आईपीएल क्रिकेट मैच चल रहा था को जब्त किये गये व साथ ही छः लाख चौवन हजार नब्बे रुपये व विदेशी मुद्रा के कूल 44 नोट अलग अलग देशों के बरामद हुये है। व ऑनलाईन सटटा चलाने के लिये प्रयुक्त दो चौपहिया और दो दुपहिया वाहन जब्त किये गये। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने मे जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मोती डूंगरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टी-20 आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले प्रभजीत सिंह उर्फ रिंकू निवासी जवाहर नगर ,गगनदीप सिंह निवासी जवाहर नगर ,योगेश लखारा निवासी जवाहर सर्किल जयपुर, राहुल सक्सैना निवासी जवाहर सर्किल और अभिषेक जैन निवासी शिप्रा पथ जयपुर को गिरफ्तार किया।
जो बीस दुकान आदर्श नगर में किराए के मकान में आईपीएल टी 20 क्रिकेट मैच पर सट्टा चल रहे थे। जिस पर टीम ने मौके पर दबिश देकर उनके कब्जे से मौके पर ही अवैध सट्टा उपकरण जब्त किया है। इस सट्टे की खाईवाली और कौन कौन लोग इसमें शामिल है इसके बारे में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। साथ ही पूछताछ में कई अन्य वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।