जयपुर। नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर हीरा पथ मानसरोवर के नवीन संत भवन में अर्हम यूथ क्लब के मैंबर्स द्वारा रविवार को बाल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 60 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। यूथ टीम के सदस्य वरुण लुहाड़िया ने बताया कि इस कार्यक्रम से बच्चों को जैन धर्म के बारे में बताना और जैन आगम से जोड़ना है ।
संयोजक अनिता वाटिका,हिमाद्रि जैन और समस्त महिला मंडल ने बच्चों को पुरस्कार दिए और अल्पाहार की व्यवस्था उत्तम चंद बोहरा,ज्ञान चंद जैन ,अभिषेक लोढ़ा परिवार की तरफ से रही। विशेष अतिथि के रूप मे नॉर्थन रीजन के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. राजीव अंजू जैन ,राजस्थान जैन सभा की और से क्षेत्रीय संयोजक जिनेश कुमार जैन, दिगम्बर जैन समाज समिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में अभिभावकगण मौजूद रहे।