जयपुर। शहर की पॉश कॉलोनी मालवीय नगर सेक्टर 11 में एक स्पा सेंटर में चल रहे अनैतिक कार्यों की सूचना पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने मंगलवार शाम बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से दो कर्मचारियों सहित 5 जनों को गिरफ्तार किया है, जबकि स्पा संचालक अजय मौके से फरार हो गया।
थानाप्रभारी मदन कडवासरा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। साथ ही, यहां थाईलैंड की युवतियों की भी संदिग्ध मौजूदगी की बात सामने आई थी।
गिरफ्तार आरोपी सुमित नामा लुहारों की मस्जिद, छीपो का मोहल्ला, निवाई (कर्मचारी), संजय साहू चोटी बाजार, निवाई (कर्मचारी), दिपाशुं गुप्ता सांगानेर रोड, आदिल अहमद महावीर नगर, सांगानेर एवं मोसिन मलिक महावीर नगर, सांगानेर (तीनों ग्राहक) है। पुलिस के अनुसार इस सेंटर का संचालन अजय नामक व्यक्ति करता है जो कार्रवाई के दौरान फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
जांच के घेरे में विदेशी युवतियां
पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि कथित रूप से स्पा में काम करने वाली विदेशी युवतियां, विशेषकर थाईलैंड की महिलाएं, वीजा नियमों के उल्लंघन के तहत भारत में हैं या नहीं। इस दिशा में भी जांच तेज़ कर दी गई है।