जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने एक बेहद शातिर औद्योगिक ठगी का खुलासा करते हुए ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार किया है। इन दोनों की जोड़ी ने बड़ी चालाकी से लोडेड ट्रकों से लोहे के सरिए चुराकर करोड़ों की चपत लगाते थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोडेड ट्रकों से लाखों रुपये के लोहे के सरिए चोरी करने वाले आरोपी सांवरमल उर्फ हरिसिंह निवासी उदयपुरवाटी जिला झुंझुनूं एवं संजय सैनी निवासी खेतडी हाल हरमाडा जयपुर को गिरफ्तार किया है।
ड्राइवर-कंडक्टर ने गुप्त वजन बॉक्स बना रखा था
जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी सावरमल उर्फ हरिसिंह (ड्राइवर) और संजय सैनी (कंडक्टर) ने ट्रक के केबिन में एक गुप्त बक्सा बना रखा था, जिसमें वे लोहे के सरिए के बराबर वजन की रोड़ी-बजरी भरते थे। जब माल गंतव्य पर पहुंचा दिया जाता, तो धर्मकांटे (वजन तोलने) पर ले जाने से पहले वे किसी सुनसान जगह जाकर बटन दबाते थे, जिससे बक्सा खुलता और उसमें भरी बजरी बाहर गिर जाती। इससे वजन संतुलित दिखाई देता और कोई चोरी पकड़ नहीं पाता। आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस इस गिरोह से जुड़ी अन्य कड़ियों और ट्रकों की भी तलाश में है।
कंपनी को लग चुका है लाखों का नुकसान
मेसर्स श्री राम प्रोडक्ट्स ने अनुमान जताया है कि अब तक इस तरह की ठगी से कंपनी को लाखों का नुकसान हो चुका है। पुलिस इस मामले को औद्योगिक अपराध और धोखाधड़ी की गंभीर श्रेणी में मानते हुए कार्रवाई कर रही है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल 2025 को श्री राम प्रोडक्ट्स के मुख्य प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह तोमर ने थाना करधनी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी फर्म स्टील स्ट्रक्चर निर्माण में उपयोग के लिए लोहे के सरिए थोक में खरीदती है। मगर लगातार आ रही माल की कमी की शिकायतों से कंपनी प्रबंधन सतर्क हुआ।
18 अप्रैल को जब आरके इंटरनेशनल की ओर से भेजे गए दो ट्रकों की औचक जांच की गई तो वजन में भारी कमी पाई गई। शुरुआती अनुमान के अनुसार प्रत्येक खेप में करीब 1 से 1.5 लाख रुपये की हेराफेरी की जा रही थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को चिन्हित करते हुए पकडा।