जयपुर। पहाड़गंज स्थित टाइम्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में माइनॉरिटी एजुकेशन अवेयरनेस मीत सीजन 2 के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया क्विज प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया क्विज प्रतियोगिता में सात टीम में बनाई गई जीनत महल,अब्दुल कलाम आजाद,बाबर,हुमायूं,अकबर, सुरैया और जहांगीर । बच्चों से पूछें गए सवालों का अच्छे अंदाज में जवाब दिया और एक टाइप ब्रेक भी हुआ।
क्विज़ प्रतियोगिता में टीम बाबर अव्वल रही और दूसरे नंबर पर जीनत महल और तीसरे नंबर पर अब्दुल कलाम आजाद टीम रही। इस मौके पर हरदेव जोशी यूनिवर्सिटी की उपाध्यक्ष सारा इस्माइल ने सभी बच्चों से क्विज के सवाल किए उन्होंने कहा बच्चों की तैयारी बहुत अच्छी थी हालांकि बच्चे चौथी और पांचवी कक्षा के भी थे मगर उन्होंने बड़ी क्लास के बच्चों का शानदार अंदाज में मुकाबला किया।
क्विज प्रतियोगिता का मकसद ही सिर्फ बच्चों की टैलेंट को बाहर निकलना है और उनमें कंपटीशन की भावना पैदा करना है ताकि भविष्य में वे सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ सके।जिस तरह से छोटे बच्चों ने सवालों के जवाब दिए सोच से परे थे।बच्चों में जोश नजर आ रहा था ऐसे ही बच्चे आगे चलकर समाज परिवार प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं।उन्होंने कहा लगातार प्रतियोगिता में यह सातवें स्कूल था और आगे होने वाले इंटर स्कूल प्रतियोगिता विजेता टीम भाग लेगी।
स्कूल डायरेक्टर सदरूद्दीन ने कहा बच्चों ने एक हफ्ते की तैयारी में सारे सवालों के जवाब अच्छे अंदाज में दिए इसका सारा श्रेय स्कूल के स्टाफ हो जाता है उन्होंने कहा आवाम ए इंडिया चैनल की ओर से माइनॉरिटी एजुकेशन अवेयरनेस मीट क्विज प्रतियोगिता चलाए जा रही है यह भविष्य में बच्चों के लिए काफी कारगर साबित होगी।
इससे बच्चों में कॉन्फिडेंस पैदा हो रहा है और मुकाबला करने की भावना पैदा हो रही है जब बच्चों आगे निकलने की सोच बनती है समाज में सुधार पैदा होगा। आखिर में विजेता टीम को छोटा गिफ्ट और प्रशस्ति पत्र दिया गया साथ ही सभी टीम मेंबर्स को प्रशस्ति पत्र दिए गए।