जयपुर। आजीवन कारावास की सजा से दंडित बंदी सांगानेर खुली जेल से फरार हो गया। शाम को रोल कॉल पर नहीं मिलने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस पर जेल प्रहरी ने मालपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार जालौर निवासी हनुमाना राम ने मामला दर्ज करवाया कि वह सांगानेर खुली जेल में प्रहरी के पद पर तैनात है। 21 अप्रैल को आजीवन कारावास की सजा काट रहा श्यामपुरा विराटनगर निवासी पूरणमल सुबह काम पर गया था। शाम को वह रोल कॉल के दौरान नहीं लौटा। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सूचना पर आरोपी तलाश शुरू कर दी है। अगले दिन जेल प्रहरी ने मालपुरा थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।