जयपुर। राजस्थान सिख समाज की ओर से कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा राजा पार्क जयपुर में हुई सभा में निंदा प्रस्ताव पास किया गया। साथ ही हमले के दौरान मारे गए निर्दाेष लोगों की आत्मा की शांति के लिए अरदास की गई । इसके अलावा घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर देश में शांति के लिए प्रार्थना की गई ।
इस मौके पर राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष अजयपाल सिंह ने कहा की देश के प्रधान मंत्री व गृह मंत्री को इस आतंकवादी घटना का जवाब देना ज़रूरी है और अगर जरूरी हो तो सर्जिकल स्ट्राइक कर आंतकवाद का खात्मा करना चाहिए ।
इस मौके पर अल्प संख्यक समुदाय के पूर्व अध्यक्ष जसबीर सिंह,राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, शंटी राजन सिंह, बलजीत सिंह, भूपेन्द्र सिंह,सुरजीत सिंह,जसमीत सिंह, रतन सिंह, हरविंदर सिंह, एच एस बबला, ख़ुसविंदर सिंह, सतनाम सिंह, साकेत सिंह व समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।