जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए छब्बीस निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए जयपुर के नागरिकों ने स्टैच्यू सर्कल पर एकत्र होकर शोक सभा और कैंडल मार्च का आयोजन किया। इस हृदय विदारक हमले में मारे गए अधिकतर लोग हिंदू समुदाय से थे।
शोक सभा के दौरान उपस्थित लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों से लोग शामिल हुए। जिन्होंने आतंकवाद के प्रति अपना आक्रोश प्रकट करते हुए नारेबाजी भी की।
इस मौन सभा में करणी सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष किर्ति राठौड़, राजस्थान हाई कोर्ट के एडवोकेट शशांक शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सुशील यादव, अनिता माथुर, जैन समुदाय से बसंत जैन, बैराठी सहित कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया।
करणी सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष किर्ति राठौड़ ने बताया कि हिन्दुओ के खून के बदले खून की मांग उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह आतंकवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुएर एयर स्ट्राइक के माध्यम से इसका माकूल जवाब दें। उन्होंने कहा हमें एकजुट होकर इस जिहादी मानसिकता का मुकाबला करना होगा।
जो समाज को तोड़ना और नष्ट करना चाहती है। क्षत्रिय सदैव समाज की रक्षा के लिए लड़े हैं। यदि सरकार इस तरह के जघन्य कृत्यों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में विफल रहती है, और कठोर कदम नहीं उठती है,तो करणी सेना सड़कों पर उतरकर जवाब देगी।
उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे उनकी दृढ़ संकल्प की भावना झलकती थी। राजस्थान हाईकोर्ट के एडवोकेट शशांक शर्मा ने आंतरिक मिलीभगत की आशंका जताते हुए कहा कि यह हमला हिंदुत्व को कमजोर करने की साजिश है सरकार को इसका करारा जवाब देना चाहिए। इस तरह का बड़ा हमला और बिना स्थानीय मदद और आंतरिक मदद के संभव नहीं हो सकता।
यह हमला हिंदुत्व को कमजोर करने की साजिश है अगर एक प्रतिशत लोग भी ऐसे राष्ट्र-विरोधी तत्वों को पनाह देते हैं तो उनकी संख्या हमारी सशस्त्र सेनाओं से अधिक हो सकती है और वे हमारी सेना के लिए चुनौती बन सकते हैं। ऐसे लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अन्यथा हिंदुओं पर हमले जारी रहेंगे। हमें उन लोगों की पहचान करनी होगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी। जो आतंकवादियों की मदद कर रहे हैं, वरना हिंदुओं पर ऐसे हमले जारी रहेंगे।