April 29, 2025, 1:30 pm
spot_imgspot_img

शहीद स्मारक पर सांसद बेनीवाल के नेतृत्व में धरना जारी: दी सचिवालय घेराव करने की चेतावनी

जयपुर। राजस्थान में पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) की भर्ती को रद्द करवाने सहित बेरोजगार युवाओं की अन्य मांगों को लेकर आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में रविवार को भी जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर धरना दूसरे दिन जारी रहा। बेनीवाल के नेतृत्व में मौजूद युवाओं ने सरकार से आर -पार की लड़ाई का ऐलान किया। वहीं सांसद बेनीवाल ने कहा कि सरकार ने इस मामले को लेकर संवेदनशीलता नहीं दिखाई तो सचिवालय का भी घेराव किया जाएगा।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि एसआई भर्ती में दो अभ्यर्थियों ने खुद ने स्वीकार किया है कि उन्होंने वर्तमान सरकार के मंत्री केके बिश्नोई को पैसे देकर डमी कैंडिडेट से परीक्षा दिलवाई थी। ऐसे में यह तंत्र पर सवालिया निशान है कि मंत्री पैसे लेकर डमी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठा रहे हैं। मगर सरकार कुंभकर्ण की नींद में सो रही है।

बेनीवाल ने कहा कि सत्ता के संरक्षण में विगत 20 वर्षों में बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ भारी खिलवाड़ हुआ परन्तु अब सरकार से युवाओं के हितों के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।बेनीवाल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रह चुके संजय श्रोत्रिय पर भी आरोप लगाए कि संजय श्रोत्रिय ने जमकर भ्रष्टाचार किया और उसके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार तथा कर्मचारियों के साथ की गई बदसलूकी और मनमर्जी से आहत राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्मिकों व अधिकारियों ने संजय श्रोत्रिय के सेवानिवृति समारोह का भी बहिष्कार किया।

आयोग इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी चेयरमैन के विदाई समारोह का बहिष्कार किया गया । इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसने आरपीएससी में जमकर भ्रष्टाचार किया था। सांसद ने एक बड़े कोचिंग संस्थान स्प्रिंग बोर्ड की भूमिका पर भी सवाल उठाए और निष्पक्ष जांच की मांग की।

सीएम सुरक्षा में तैनात आईजी पर लगाए गंभीर आरोप

सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे आईजी गौरव श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वो शराब और बजरी का अवैध व्यापार करने में संलिप्त है।

माली-सैनी समाज का समर्थन,पीड़ितों को न्याय का भरोसा

रविवार को शहीद स्मारक पर माली-सैनी समाज ने भी कटेवा नगर गुर्जर की थड़ी प्रकरण में न्याय की मांग को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान पीड़ित पक्ष की तरफ से महिलाओं ने सांसद बेनीवाल से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई। बेनीवाल ने उन्हें दिलासा दिलाते हुए न्याय की लड़ाई में साथ देने का भरोसा दिलाया और जयपुर पुलिस कमिश्नर से दूरभाष पर वार्ता करके मामले में न्यायोचित कार्यवाही करने को कहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles