जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में सोमवार को जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर लगातार तीसरे दिन भी एसआई भर्ती को रद्द करवाने तथा बेरोजगार युवाओं के हितों से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर धरना जारी रहा। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस प्रमुख विपक्षी दल है लेकिन जनता के असली मुद्दों की लड़ाई लड़ने के मोड़ पर कांग्रेस पार्टी गायब है।
उन्होंने कहा कि पुलिस उप निरीक्षक भर्ती से जुड़े मामले में कांग्रेस इसलिए चुप है,क्योंकि उनकी पार्टी के भी कई नेताओं के नाम इस भर्ती में हुए भारी फर्जीवाड़े से जुड़े हुए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अलग – अलग गुटों में बंटी हुई है और कई नेता समय आने पर भाजपा में चले जाएंगे और कई आरएलपी ने आने को आतुर है वहीं जनता के हितों से जुड़े सही मुद्दों पर कांग्रेस बात भी नहीं करना चाहती।
धरना स्थल पर मीडिया से चर्चा करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पुलिस उप निरीक्षक भर्ती में एसओजी ने जिन लोगों को आरोपी बनाया उनमें से कई लोगो ने एक -एक करोड़ रुपए की रिश्वत देकर अपना नाम जांच से हटवाया है। जिनका खुलासा भी जल्द ही किया जाएगा। युवाओं के सपनों के साथ कुठाराघात करने वालों के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पेपर लीक,नकल गिरोह और कोचिंग माफियाओं ने राजस्थान के युवाओं के सपनों के साथ कुठाराघात किया है । इसलिए युवाओं के हितों के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सत्ता से लड़ती रहेगी।
सांसद ने सचिवालय व मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने की बात भी दोहराई और कहा जल्द ही इस आंदोलन को प्रदेश भर में बल दिया जाएगा ताकि युवाओं के साथ न्याय हो सके। लगातार तीसरे दिन घर से पैदल शहीद स्मारक आए सांसद बेनीवाल सांसद हनुमान बेनीवाल धरने के तीसरे भी जालूपुरा स्थित अपने आवास से शहीद स्मारक तक समर्थकों के साथ पैदल आए।