जयपुर। पाकिस्तानी हैकर्स ने मंगलवार को राजस्थान के शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर लिया। वेबसाइट के होम पेज पर ‘पाकिस्तान साइबर फोर्स। अगला हमला गोलियों से नहीं, टेक्नोलॉजी से होगा’ लिखा। शिक्षा विभाग की ओर से वेबसाइट को रिकवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह साइबर अटैक पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच हुआ। हैकर्स ने पोस्टर में आपत्तिजनक कंटेंट लिखा। बीते दिनों भारत ने पाकिस्तानी वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स को बैन कर दिया था।
भारत में पाकिस्तानी डिफेंस मिनिस्टर का एक्स हैंडल बैन
भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के एक्स हैंडल पर रोक लगा दी है। पहलगाम हमले के बाद ख्वाजा आसिफ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि पाकिस्तान लंबे अरसे से आतंकी संगठनों की फंडिंग करता आ रहा है। भारत ने सोमवार को भी 17 पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल्स बैन कर दिए थे।
एक दिन पहले जेडीए और डीएलबी की वेबसाइट की थी हैक
सोमवार रात पाकिस्तानी हैकर्स ने स्वायत्त शासन और नगरीय विकास विभाग और जेडीए की वेबसाइट को हैक कर इसी तरह की पोस्ट की थी। उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में कंटेंट पोस्ट किया था। हालांकि इन दोनों वेबसाइट को रिकवर कर लिया गया था। मंगलवार सुबह शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर लिया गया। पाकिस्तानी हैकर्स ने मंगलवार को आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत और श्रीनगर की वेबसाइट हैक कर डाउन करने की कोशिश की थी। आईओके हैकर नाम से इन वेबसाइट को निशाना बनाया गया था।
इन पर भड़काऊ सामग्री अपलोड की गई थी। इसके अलावा आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गेनाइजेशन और भारतीय वायु सेना के प्लेसमेंट पोर्टल में भी सेंध लगाने की कोशिश हुई। गनीमत रही की इन साइबर अटैक को तुरंत रोक दिया गया। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया है। इनमें डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज और जियो न्यूज जैसे बड़े चैनल शामिल हैं। इन चैनलों पर भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक और भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप है।