जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में पन्द्रह वर्षीय लड़की का अपहरण करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीडिता नौकरी पर जाने के लिए घर से निकली थी। उसके बाद वापस घर नहीं लौटने पर गुम होने का पता चला। थाने में नाबालिग लड़की की मां ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया है।
जांच एएसआई शोभाग्य सिंह ने बताया कि चित्रकूट नगर के डीसीएम की रहने वाली महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि वह परिवार के साथ रहती है और उसकी पन्द्रह वर्षीय बेटी का अपहरण हुआ है। आठ फरवरी को सुबह उनकी बेटी नौकरी पर जाने की कहकर घर से निकली थी। नौकरी खत्म होने के बाद भी रात तक घर नहीं लौटी।
मोबाइल पर सम्पर्क की कोशिश करने पर बंद मिला। रिश्तेदार-परिचितों के यहां ढूंढने के प्रयास के बाद भी उसका पता नहीं चला। थाने में नाबालिग लड़की की मां ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।