जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देव जी के तत्वावधान में संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल के सहयोग से मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 70 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने मेडिकल टीम और रक्तदाताओं का दुपट्टा , प्रसाद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए भक्तों ने ठाकुर जी की पूजा अर्चना की।