जयपुर। सुभाष चौक थाना इलाके में घर के बाहर खड़ी एक नैनो कार में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर चौगान फायर स्टेशन से दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना चारदरवाजे के पास की है। आग से कार पूरी तरह जलकर कबाड़ में बदल गई। पुलिस आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट मान रही है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात चार दरवाजा के पास घर के बाहर रोड किनारे खड़ी नैनो कार में अचानक आग लग गई थी। आग की भीषण लपटे उठते देखकर लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने घरों से पानी की बाल्टियां भरकर आग बुझाने का प्रयास किया। पुलिस कंट्रोल रुम की सूचना पर चौगान फायर स्टेशन से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। एक दमकल की मदद से करीब 10 मिनट की मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया।