जयपुर। बस्सी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जैन मंदिरों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से जैन मंदिरों से चुराए गए चांदी के छत्र और मुकुट सहित वारदात में प्रयुक्त चुराया गया एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि बस्सी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जैन मंदिरों में चोरी करने वाले एक शातिर सुमित गोयल निवासी रामनगरिया जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से अलग-अलग मंदिरों से चुराए गए चांदी के छत्र और मुकुट सहित वारदात में प्रयुक्त चुराया गया एक दुपहिया वाहन जब्त किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि जब्त किया गया दुपहिया वाहन जवाहर सर्किल थाना इलाके से चुराया गया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित रामनगरिया इलाके में रहता है और जयपुर शहर,जयपुर ग्रामीण,दौसा के आसपास जैन मंदिरों में गूगल के द्वारा सर्च कर चिन्हित करता है और दिन के समय चोरी की स्कूटी को लेकर मंदिर के बाहर रेकी करता है और जैसे ही पुजारी विश्राम करने चला जाता है तो वह पीछे से मंदिर में चोरी की वारदात कर फरार हो जाता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।