जयपुर। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चुराई गई एक कार भी बरामद की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि शिवदासपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौपहिया वाहन चुराने वाले मोसिम निवासी सिरोही को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चुराई गई एक अल्टो कार भी बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित ने ऑल्टो का शीशा तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।