जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को पकडा है और उसके पास से चार चोरी की बाइक बरामद की है और साथ ही दो बाइकों के चेचिस भी जब्त किए गए है। आरोपित पुलिस पूछताछ में एक दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि माणक चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले हरकेश जोगी निवासी जामडोली जयपुर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चार चोरी की बाइक सहित दो बाइकों के चेचिस बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने माणक चौक,लाल कोठी, आदर्श नगर और जवाहर नगर से बाइक चोरी करना कबूला है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।