जयपुर। जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर(डीएसटी) और विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को पकडा है और उसके पास से चोरी का एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी नशा पूर्ति के लिए पूर्व दर्जनों वारदातों का अंजाम दे चुका है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि डीएसटी और विधाधर नगर थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर शानू निवासी भट्टा बस्ती जयपुर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से चोरी का एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित जयपुर शहर में वाहन चोरों की गैंग का सदस्य है जो जयपुर शहर में पार्किंग एवं एकांत जगह में खड़ी मोटरसाइकिल/एक्टिवा को चुरा लेता है और फिर बाद में चुराये हुए वाहनों को खुर्द-बुर्द कर पार्ट्स निकालकर बेचकर, बिक्री राशि से नशा पूर्ति करता है। आरोपी ने पूछताछ में कई वारदातों को अंजाम देना कबूला है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।