April 24, 2025, 2:58 pm
spot_imgspot_img

गोपाष्टमी पर पिंजरापोल गौशाला में होगा गो- मेले का आयोजन

जयपुर। गोपाष्टमी के पावन अवसर पर सांगानेर में स्थित पिंजरापोल गौशाला में गो -मेले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर गौशाला परिसर में गो मेले के साथ ही भक्ति संगीत संध्या का भी भव्य आयोजन होगा । जिससे गौशाला का माहौल भक्तिमय होगा। इस मेले में बच्चों व बड़ों के मनोरंजन के साधन लगाए गए है। इस मेले में गौ सेवा और संवर्धन जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर सार्थक चर्चा भी की जाएगी। कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं कई मंत्री, विधायक, मैयर एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित होंगे।

गोबर गैस प्लांट होगा स्थापित, गौ मूत्र से बनाई जाएगी औषधियां

पिंजरापोल गौशाला के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल ने बताया कि आने वाले समय में गौशाला में एक और गोबर गैस प्लांट स्थापित करने की योजना है। इसके अलावा गोमूत्र को रिफाइंड कर उससे कई प्रकार की औषधियों के प्रयोग में लिया जाएगा एवं गोबर से खुशबूदार अगरबत्ती के निर्माण की योजनाएं बनाई जा रही है। इस मौके पर गौशाला के महामंत्री शिवरतन चितलांग्या ने बताया कि प्रतिवर्ष गोपाष्टमी के मौके पर आने वाले लोगों की संख्या में निरन्तर वृद्धि होती जा रही है जो कि शुभ संकेत है।

मेला संयोजक राजू अग्रवाल मंगोड़ी वाले ने बताया कि गौ सेवा ही गोविन्द सेवा है। गौ का सम्मान ईश्वर का सम्मान करना है उन्होने बताया कि जल्द ही हम गोबर भी गौ संवर्धन के लिए ही काम में ली जाएगी। हमारा मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा समाज के हर वर्ग को गौशाला से जोड़ने का है जिससे गौशाला में आए व गायों को अपने हाथ से चारा खिलाकर गौमाता की सेवा का लाभ प्राप्त करें। इस पुण्य कार्य में जयपुर के सभी लोग भागीदार बने व सभी का जन कल्याण हो।

पिंजरापोल गौशाला सांगानेर में श्री गोविंद गिरी जी महाराज के सान्निध्य में ठाकुर गोविंद देव चर्तुवेद विद्यापीठ की स्थापना की गई है जिसमें हमारी लुप्त होती गुरु शिष्य परंपरा के अनुसार प्राचीन वेद एवं पुराणों की शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसका उद्देश्य भविष्य के लिए प्राचीन वेद पुराणों के ज्ञाता एवं सच्चे गौ भक्त तैयार करना है। वर्तमान में 20 बालक यह शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं तथा आने वाले समय में 150 बालकों को शिक्षा प्रदान करने के लिए व्यवस्था है। भारत वर्ष में ऐसे 40 विद्यालय चल रहे हैं तथा राजस्थान में तीसरा एवं जयपुर में पहला विद्यापीठ है।

प्रसादी के साथ होगा ऑर्गेनिक जूस,शिकंजी का वितरण

गोपाष्टमी के दिन भी गोविंददेवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी एवं मानस गोस्वामी सानिध्य में श्री गोविन्द देवजी मंदिर में सुबह सवा 11 बजे गौ माता की विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा। मेले में गौशाला का शुद्ध दूध व कई प्रकार के ऑर्गेनिक जूस, शिकंजी आदि का वितरण भगवान की प्रसादी के साथ निरंतर किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles