जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने आठ साल से फरार चल रहे दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर माणक चौक थाना पुलिस के हवाले किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) दिगंत आनंद ने बताया कि सीएसटी ने धोखाधडी के मामले में पिछले आठ साल से फरार चल रहे दस हजार रुपये के इनामी बदमाश अमित कुमार नायक निवासी सुभाष चौक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर की ओर से दस हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई थी।