जयपुर। जालूपुरा थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर(डीएसटी) ने पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर जयपुर (उत्तर) राशि डूडी डोगरा ने बताया कि जालूपुरा थाना पुलिस और सीएसटी ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए अभिषेक पालीवाल निवासी हसनपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके में स्थित खन्ना पार्क के एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर खडा है जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए अभिषेक पालीवाल को हथियार सहित पकड़ा है। पुलिस आरोपी से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।