जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने जयपुर कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन’” (आग) तहत खोह नागोरियान थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस जब्त किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कंवारिया ने बताया कि जयपुर में चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘‘आग’’ के तहत सीएसटी ने खोह नागोरियान थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए शोएब खान देसवानी (28) निवासी शास्त्री नगर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपित अवैध हथियार कोटा से लाकर जयपुर में सप्लाई करता है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट,आर्म्स और मारपीट के तीन मामले दर्ज है। पुलिस आरोपी से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के बारे में जानकारी कर अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने में लगी है।