जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने सूने मकानों में चोरी करने वाले एक शातिर नकबजन सोनू मीणा को गिरफ्तार किया है। जिसने पुलिस पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। जो जेल से छुटते ही चोरी की वारदात करने में लग जाता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने सूने मकानों में चोरी करने वाले एक शातिर नकबजन सोनू मीणा निवासी बामनवास जिला टोंक को गिरफ्तार किया है। आरोपी रात्रि के समय ओला बाइक चलाने के बहाने सूने मकानों की रेकी करता है और चोरी की वारदात करता है। आरोपित चार माह पूर्व मुहाना में नकबजनी की वारदात में की थी,जिसमें जेल भेजा गया था। जेल से बाहर आते है वापस चोरी की वारदात करना शुरू कर दिया। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
मां की गोद से 11 माह की बच्ची को छीनकर भागा युवक
बजाज नगर थाना इलाके में एक बदमाश महिला की गोद से उसकी 11 माह की बालिका को छीनकर भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सवाई जयसिंह पुरा बगरू निवासी सम्पत देवी ने मामला दर्ज करवाया कि वह सूरज के साथ निवाई उधारी के रुपए लेने गई थी। वापस लौटने पर वह बी टू बाईपास पर अपने परिचित के यहां पर रुक गई। इसके बाद वह ऑटो से सवार होकर दुर्गापुरा बस स्टैंड पहुंची तो वहां पर सूरज उसकी 11 माह की बच्ची को छीनकर भाग निकला। इस पर पीडिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। घटना 18 जून की है। मामले की जांच एसआई फूलचंद कर रहे है।