जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूने मकानों में चोरी की वारदात करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी दिन में ओला-उबर कंपनी में गाड़ी चलाकर सूने मकानों की रेकी करता था और फिर रात को चोरी की वारदात को अंजाम देता। चुराई ज्वेलरी को पिघलाकर उसकी पहचान तक खत्म कर देता था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वती गौतम ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूने मकानों में चोरी की वारदात करने वाले एक शातिर बदमाश सोनू कुमार (20) निवासी बामनवास जिला गंगापुरसिटी को गिरफ्तार किया गया है। जो थाना इलाके के विनायक एनक्लेव में किराए से रहकर ओला-उबर कंपनी में गाड़ी चलाता है। आरोपित ओला-उबर में गाड़ी चलाने के दौरान दिन में सूने मकान की रेकी करता था। उसके बाद रात के समय घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
चुराए गए गहनों से पकड़ में आने से बचने के लिए उसको पिघलाकर पहचान खत्म कर देता था। पुलिस ने उसके पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने एक और अन्य वारदात करना कबूला है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी सोनू कुमार आदतन चोर है। उसके खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।