जयपुर। जिला स्पेशल टीम पूर्व ने प्रताप नगर थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौज –मस्ती व शराब के नशे के लिए वाहन चोरी करने वाले शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर चोरी की दो पावर बाइक भी बरामद की है। पुलिस अन्य वाहन चोरी की वारदातों को लेकर आरोपित से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि जयपुर शहर पूर्व में लगातार हो रही वाहन चोरी की बढती वारदातों को मध्यनजर रखते हुये वाहन चोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए थे। जिसके बाद स्पेशल टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनिकी सहायता से मुखबिर की सूचना पर शातिर वाहन चोर आबिद खान (23) पुत्र मुंशी गांव रौत ,महुआ ,दौसा निवासी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आबिद ने प्रताप नगर इलाके से दो पावर बाइक चोरी करना कबूल किया। जिसकी निशानदेही पर दो आर -15 यामाहा पावर बाइक बरामद की गई है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आबिद जयपुर में करीब एक साल से वाहन चोरी कर रहा है। वो अपने अलग-अलग साथियों के साथ बस से जयपुर आता और रात में वाहन चोरी कर सुबह शाम में सुनसान छोटे रास्तों से निकल जाता और पांच से दस हजा रुपयों में ग्रामीण इलाकों में बेच देता था। चोरी के वाहन बेचने पर जो भी पैसे मिलते उनसे वो शराब पीने व मौज मस्ती में खर्च कर देता था।