जयपुर। सुभाष चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी के दो दुपहिया वाहन भी जब्त किए है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि सुभाष चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर विशाल उर्फ लाल डंडोरिया निवासी गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो चोरी की दुपहिया वाहन (स्कूटी) बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
राजकार्य में बांध उत्पन्न करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
वहीं सुभाष चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले महेश कश्यप उर्फ गोलू निवासी सोडाला,कार्तिक उर्फ हनी निवासी सुभाष चौक और दिशांत उर्फ देशू निवासी गंगापोल जयपुर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने 22 नवम्बर की रात को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी श्रवण कुमार और मनोज से मारपीट कर थी और फिर फरार हो गए थे। वहीं इस मामले में पूर्व में पुलिस ने मनीष मेहरा और हरीश उर्फ बाबू कश्यप निवासी सुभाष चौक को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है।