जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को पकडा है और उसके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर चेतराम मीणा निवासी मेहंदीपुर बालाजी जिला दौसा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जयपुर सहित अन्य जिलों में छह आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।