जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह के एक शातिर वाहन चोर को पकडा है और उसके पास से दो चोरी के दुपहिया वाहन भी बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर करण सिंह मीणा निवासी बालाघाट जिला करौली को गिरफ्तार कर उसके पास से दो चोरी के वाहन भी जब्त किए गए है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित करण सिंह मीणा नशे करने का शौक रखता है और अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिए दुपहिया वाहन की रैकी कर वाहन चोरी की वारदात करता है और औने-पौने दामों में बेच कर शौक पूरा करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
बाइक्स गैंग ने दो महिलाओं का पर्स छीना
शहर में बाइकर्स गैंग ने दो महिलाओं का पर्स छीनकर ले गए। पर्स में नकदी व अन्य सामान रखा था। कृष्णा विहार निवासी महिपाल सिंह ने करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी बाजार जा रही थी इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और महिला के हाथ से बैग छीनकर ले गए। बैग में उसका पर्स रखा था। पर्स में 25700 रुपए सहित अन्य सामान रखा था। घटना 12 फरवरी की शाम करीब पौने पांच बजे की है।
घटना के बाद पीड़िता घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। इस पर महिला ने पति ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं रंगोली गार्डन निवासी अनुजा यादव ने वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार जा रही थी।
ए ब्लॉक वैशाली नगर में पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ से पर्स छीनकर ले गए। पर्स में मोबाइल, नगदी सहित अन्य सामान रखा था। घटना 12 फरवरी की शाम करीब पांच बजे की है। इस पर पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।