जयपुर। हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर की राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा संस्थान स्तर पर शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक वर्ग,अधिकारियों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों के लिए ‘हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता’ विषय : “क्या कृत्रिम बुद्धिमत्ता भारत के विकास और रोजगार पर प्रभाव डाल रही है” का आयोजन आज किया गया।
जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने भाग लिया। संस्थान के मालवीय सभागार में आयोजित इस प्रतियोगिता के संयोजक थे डॉ सुशांत उपाध्याय तथा डॉ रितिका महाजन। तथा निर्णायक की भूमिका में प्रो. उपेंद्र पढ़ेल, प्रो. देवेश कुमार रहे।
जहां विद्यार्थी संवर्ग में विजेता रहे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमशः दीक्षा, अमन, ईशान तथा सांत्वना शैलविन, रौनक को मिला तो गैर विद्यार्थी संवर्ग में प्रो. तरुष चंद्र प्रथम स्थान, देवेश कुमार द्वितीय स्थान तथा डॉ हेमन्त मीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।