जयपुर। करधनी थाना इलाके में एक युवक ने चाकू से खुद का गला रेत कर जान दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया। पुलिस के अनुसार मूलतः पश्चिम बंगाल निवासी 32 वर्षीय कृष्ण वर्मन पुत्र रमाकांत निवारू रोड पर कृष्णा विहार भारत गैस गोदाम के पास रहता था। वह नशे का आदी था। रात को उसने कमरे में सब्जी काटने वाले चाकू से खुद का गला रेत लिया। बुधवार अलसुबह किसी ने कमरे से खून बाहर आने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया।
हेड कांस्टेबल राजेंद्र ने बताया कि कृष्ण वर्मन अकेला ही यहां पर किराए से रहता था और मजदूरी करता था। वह नशे का आदी होने के साथ मानसिक रूप से भी बीमार बताया जा रहा था। बुधवार अलसुबह करीब चार बजे किसी ने कमरें के बाहर खून बहता देखकर पुलिस को सूचना दी। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।