जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में राजस्थान हाईकोट के पूर्व जज के साथ दो लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित जज की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
वैशाली नगर थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व जज एस चौधरी (76) का आरोप है कि 5 जुलाई को दोपहर 1 बजे उनके मोबाइल पर किसी राहुल तिवाड़ी नाम के युवक ने कॉल कर खुद को दूर –संचार अधिकारी बताते हुए कहा उनके नाम की सिम मुंबई में इस्तेमाल की जा रही है । जिसमे पर गलत ट्रांजेक्शन हुए है। जिसके बाद आरोपी राहुल ने पूर्व न्यायाधिश को धमकाना शुरु कर दिया और खाते में दो लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए।
आरोपी ने जांच पूरी होने पर दो लाख रुपए वापस लौटाने का विश्वास दिलाया। लेकिन वापस पैसे नहीं मिलने पर पूर्व न्यायाधिश को खुद के साथ हुई ठगी का एहसास होने पर उसने थाने पहुंच मोबाईल नम्बर के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।