जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्लाट बेचने के नाम पर साठ लाख रुपये की ठगी करने वाली एक शातिर महिला रेखा सोनी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से गिरफ्तारी से बचने लिए दिल्ली और उज्जैन में विभिन्न होटलों में रहकर फरारी काट रही थी। फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्लाट बेचने के नाम पर साठ लाख रुपये की ठगी करने वाली एक शातिर महिला रेखा सोनी निवासी जवाहर नगर जयपुर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पीडिता डॉ. माया ने मामला दर्ज करवाया था कि आरोपित रेखा सोनी ने अपने मकान को बेचने के नाम से पीड़िता से इकरारनामा कर समय-समय पर साठ लाख रुपये ले लिए और मकान की रजिस्ट्री कराने के लिए टालमटोल करती रही।
इकरारनामे पर रजिस्ट्री की तारीख बढवाने जाने पर रुपये हडप जाने की नियत से इकरारनामे को फाड दिया। आरोपित महिला ने ना ही मकान की रजिस्ट्री करवाई व ना ही रुपये लौटाये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी। इस पर मामला दर्ज होने के बाद से आरोपित रेखा सोनी फरार हो गई। जिसे मुखबिर की सूचना पर दिल्ली से पकड़ा है।