जयपुर। दौसा जिले की थाना सदर पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से नकली सोने की ईंट थमा कर 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले शातिर टटलूबाज मुबारिक मेव निवासी निचला मोहल्ला जलालपुर थाना नगीना जिला नूंह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर ठगी गई रकम 14 लाख व घटना में प्रयुक्त मोबाइल जप्त किया है।
एसपी सागर राणा ने बताया कि घटना के संबंध में 18 जनवरी को श्रीगंगानगर निवासी सौरभ पन्नू ने रिपोर्ट दी थी कि उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का कॉल आया और कहा कि उसके पास पूर्वजों का 3-4 किलो पुराना सोना पडा है। उसकी बातों के जाल में फंस वह 20 जनवरी को दौसा आया था। जहां राजू नाम का व्यक्ति बन ठग ने उसे सैम्पल के तौर पर सोने का एक टुकड़ा दिया। सुनार को चैक करवाने पर टुकड़ा असली सोने का था।
इसके बाद वह 28 जनवरी को ठग के कहे अनुसार पैसे लेकर दौसा आया और एक सोने की सिल्ली 14 लाख रूपये मे खरीद ली। सिल्ली को बाद में उसने सुनार को चेक कराया तो वह पीतल की निकली। रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।
घटना की गंभीरता को देख विशेष टीम गठित की गई जिसमें साइबर सेल को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी मदद से ठगी के आरोपी मुबारिक मेव को चिह्नित किया। आरोपी की पहचान होने के बाद एक टीम हरियाणा रवाना की गई। जहां काफी मशक्कत के बाद आरोपी मुबारिक मेव को गांव बडकली थाना नगीना जिला नूंह मेवात से गिरफ्तार कर इसके निशानदेही पर हड़पे गये 14 लाख रुपये बरामद किये गये ।
यह कार्रवाई करने वाली टीम में एसएचओ रविन्द्र कुमार सहित थाना सदर से एएसआई राधेश्याम, कांस्टेबल संतलाल, हवलदार, बसवीर, महेश कुमार, मुकेश कुमार, कौशल कुमार एवं साइबर सेल से हेड कांस्टेबल संदीप व कांस्टेबल जगमाल शामिल थे ।