जयपुर। भट्टा बस्ती थाना इलाके में एक बॉयफ्रेंड के एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता आरोप है कि आरोपी ने झूठ बोलकर मिलने बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया,जब उसने विरोध किया तो आरोपित ने शादी का वादा करने का झांसा देकर देह शोषण करता रहा। इस संबंध में पीडिता ने भट्टा बस्ती थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
थानाधिकारी कैलाश कुमार ने बताया कि भट्टा बस्ती निवासी उन्नीस वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि चार महीने पहले उसकी मुलाकात एक शादी कार्यक्रम में सन्नी नाम के एक व्यक्ति से हुई थी। आरोपी ने बातचीत के दौरान उसके मोबाइल नंबर ले लिए। मोबाइल कॉल पर दोनों की बातचीत होने पर दोस्ती हो गई। बातचीत के दौरान आरोपित सन्नी ने उसे प्रेम जाल में फांस कर पन्द्रह जून को झूठ बोलकर मिलने के बहाने बुलाया।
मिलने जाने पर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। आरोपित ने शादी करने का झांसा देकर अब तक उसके साथ देहशोषण करता रहा। शादी करने की कहने पर मना करने पर धोखे का पता चला। जिसके चलते पीड़िता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाकर जांच पडताल में जुट गई।
शादी का झांसा देकर पिछले दो साल से युवती से देह शोषण
गांधी नगर थाना इलाके में दोस्ती कर होटल में मिलने के बहाने बुला कर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद से आरोपी शादी का झांसा देकर पिछले दो साल से देह शोषण करता रहा। पीड़िता ने इस संबंध में महिला थाना गांधी नगर में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
थानाधिकारी निर्मला कुमारी ने बताया कि महाराष्ट्र निवासी बत्तीस वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि वर्ष 2023 में मुंबई में उसकी मुलाकात अनिल गर्ग निवासी हिसार हरियाणा से हुई। बातचीत के दौरान आरोपी अनिल ने उससे दोस्ती कर ली। काम के सिलसिले में दोनों की जयपुर आने पर मुलाकात हुई। मिलने के बहाने आरोपी ने उसे अपने होटल रूम में बुलाया। मिलने जाने पर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर आरोपी अनिल ने शादी का झांसा दिया।
पिछले दो साल से शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करने लगा। शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी ने मना कर दिया। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने महिला थाना हिसार हरियाणा में मामला दर्ज करवाया। जयपुर का मामला होने के पता चलने पर हरियाणा पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर काटकर महिला थाना गांधी नगर में भिजवाई। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।