जयपुर। कोतवाली थाना इलाके में परिचित युवक ने एनर्जी ड्रिंक में नशा मिलाकर पिलाकर बेहोशी की हालत में एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि ब्रह्मपुरी निवासी युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि उसका परिचित होने के कारण आरोपित विकास से बातचीत होती रहती थी। पीडिता आरोप है कि मिलने के बहाने आरोपित विकास आया और फिर एनर्जी ड्रिंक में नशा मिलाकर पिला दिया।
बेहोशी की हालत में आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। होश आने पर विरोध करने पर आरोपत ने जान से मारने की धमकी दी। आए दिन मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़िता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच पडताल में जुटी है।
फोटो को एडिट कर वायरल करने की धमकी देकर युवती से दुष्कर्म
आमेर थाना इलाके में एक युवती को स्नेप चेट ऐप पर एक युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। जहां आरोपित युवक ने चेटिंग के दौरान उसका मोबाइल हैक कर ऐप के जरिए फोटो चुरा कर फोटोज को एडिट कर वायरल करने की धमकी दिया और फिर मिलने बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। इस संबंध में थाने में पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि चंदवाजी निवासी पच्चीस वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि कुछ समय पहले स्नेप चेट ऐप पर उसकी दोस्ती मनीष प्रजापत से हुई थी। चेटिंग के दौरान आरोपित ने उसका मोबाइल हैक कर फोटो चुरा लिए और फिर फोटो को एडिट कर वायरल करने की धमकी दी।
वहीं ब्लैकमेल कर मिलने तीस नवम्बर को मिलने बुलाकर कुकस स्थित एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के दौरान आरोपित ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल दोबारा मिलने बुलाकर दुष्कर्म किया। परेशान होकर पीड़िता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया।