जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले की जांच करधनी थानाधिकारी उदयभान कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि भरतपुर निवासी 19 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह गांधी नगर इलाके में किराए से रहकर पढ़ाई कर रही है। कुछ समय पहले भरतपुर निवासी अंकित कुमार से उसकी मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने दोस्ती कर ली और उसे प्रेम जाल में फांस लिया।
मार्च 2024 को घर पर मिलने के बहाने आकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने शादी करने का वादा किया। आरोपी ने उसे विश्वास दिलाने के लिए उसकी मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र भी पहनाया। झूठी शादी कर आरोपी उसका देह शोषण करने लगा। जब उसने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने मना कर दिया।
नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर युवती से दुष्कर्म
एयरपोर्ट थाना इलाके में एक युवती ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। सीआई मोतीलाल शर्मा ने बताया कि हितेश सोनी से साल 2021 में उसकी पहचान हुई थी और दोनों में दोस्ती हो गई थी। एक दिन आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस दौरान आरोपी ने उसका एक अश्लील वीडियो भी बना लिया, जिसे शेयर करने की धमकी देता रहता है। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है और जल्द ही उसके 164 के बयान भी दर्ज कराए जाएंगे। आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।