जयपुर। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी), जयपुर ने 25 दिसंबर 2024 को भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की 163 वीं जयंती पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर गणमान्य अतिथियों, पूर्व छात्रों, शिक्षकों, और विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:30 बजे प्रबंधन विभाग के सामने, सेंट्रल लॉन के पास, अतिथियों के स्वागत से हुई। शुभारंभ में मालवीय जी के दूरदर्शी नेतृत्व और काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की स्थापना में उनके योगदान का उल्लेख किया गया। इसके बाद उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
बीएचयू एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष के. विक्रम रस्तोगी, जयपुर महामना मालवीय मिशन के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह, और एमएनआईटी जयपुर के निदेशक प्रो. एन. पी. पाढ़ी ने अपने प्रेरक वक्तव्यों में मालवीय जी के योगदान और आदर्शों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान एमएनआईटी के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध किया। समापन पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. कानुप्रिया सचदेव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इसके बाद उपस्थित जनों ने मालवीय जी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
केंद्रीय लॉन में आयोजित पूर्व छात्र सम्मेलन ने इस आयोजन को और भी विशेष बनाया, जहां सभी ने मालवीय जी के आदर्शों पर चर्चा करते हुए उनकी प्रेरणा को आत्मसात करने का संकल्प लिया। यह आयोजन शिक्षा, संस्कृति, और समाज सेवा के प्रति मालवीय जी के आदर्शों के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता का प्रतीक था।