जयपुर। मोती नगर-बी, कटेवा नगर स्थित परमार्थ भवन में रविवार को श्रीधाम वृंदावन के रामजी बाबा कोकिल महाराज के सौजन्य से विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। ये आयोजन पूज्य गुरुदेव के शिष्यों ने सनातन परंपरा को मजबूत करने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख साधु-संतों के लिए प्रसादी का आयोजन किया।कार्यक्रम में साधु-संतों ने भव्य कीर्तन किया। इस भव्य कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और कीर्तन में आए सभी श्रद्धालु भक्त भाव -विभोर होकर नृत्य करने लगे।
कीर्तन में ये गणमान्य लोग हुए उपस्थित
इस भव्य कीर्तन में आर के अग्रवाल,श्याम विजय,ओमप्रकाश शर्मा,रामावतार माहेश्वरी और ललित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही ज्ञान स्वरुप भटनागर,मोहन लाल जायसवाल और नरेंद्र कुमार टांक मौजूद रहें। महिला अनुयायियों में संतोष कंवर शेखावत, सावित्री अग्रवाल, निर्मला सिंह, पुष्पा टांक, शोभा टांक, यशोदा मिश्रा, रेनुका माथुर और कृष्णा सोनी सहित अन्य भक्तजन भी उपस्थित रहे।