जयपुर। घुमंतू जाति उत्थान न्यास-जयपुर महानगर की घुमंतू तीर्थ योजना के अंतर्गत राजधानी की विभिन्न घुमंतू बस्तियों से सौ महिला-पुरुषों का अंबावाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर से अयोध्या, मथुरा और वृंदावन की तीर्थ यात्रा पर रवाना हुआ। यात्रियों की रवानगी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत थे, जबकि अध्यक्षता दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अलका गौड़ ने की।
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयपुर प्रांत के सह संघचालक डॉ. हेमंत सेठिया थे। शकुन ग्रुप के निदेशक जे डी माहेश्वरी, मंगला सरिया के निदेशक सीताराम अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, सालासर बालाजी धाम के विष्णु पुजारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने यात्रियों की मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। घुमंतु जाति उत्थान न्यास-जयपुर महानगर प्रमुख राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि ज्यादातर यात्री पहली बार तीर्थ यात्रा पर गए हैं।
न्यास ने यात्रियों के लिए सभी व्यवस्थाएं निशुल्क की गई है। इससे पूर्व घुमंतू उत्थान न्यास और स्पैन सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में घुमंतू रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में घुमंतू बस्तियों के युवाओं को योग्यतानुसार रोजगार के लिए चयनित हुए।