November 21, 2024, 1:00 pm
spot_imgspot_img

राजस्थान सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने अबू धाबी स्थित इन्वेस्टमेंट, पेट्रोकेमिकल व एनर्जी कंपनियों से मुलाकात की

जयपुर। दुबई इन्वेस्टर मीट के सफल आयोजन के बाद उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी का दौरा किया और वहां स्थित सरकारी एवं निजी क्षेत्र की कई बड़ी इन्वेस्टमेंट, एनर्जी और पेट्रोकेमिकल कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की तथा उन्हें प्रदेश में व्यापार करने के लिए आंमत्रित किया। इनमें टाका (TAQA), जो यूएई अवस्थित अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा और जल कंपनी है, ताज़ीज़ (TA’ZIZ), जो एक वैश्विक पेट्रोकेमिकल फर्म है, शामिल हैं। इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल ने मुबाडला इन्वेस्टमेंट कंपनी पीजेएससी (PJSC), अबू धाबी इन्वेस्टमेंट काउंसिल (ADIC), और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) जैसी इन्वेस्टमेंट कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी मुलाकात की।

इन बैठकों के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान में कारोबारियों के लिए उपलब्ध संभावनाओं और अवसरों के बारे में जानकारी दी, खास कर उन क्षेत्रों में मौजूद अवसरों की, जिन्हें राज्य सरकार ने फोकस सेक्टर घोषित किया हुआ है। इनमें अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (EV), इन्फ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रोकेमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, माइनिंग, ईएसडीएम/ आईटी एवं आईटीईएस (ESDM/IT और ITeS) शामिल हैं। इन बैठकों के दौरान राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने टाका (TAQA), ताज़ीज़ (TA’ZIZ), एडीआईए (ADIA), एडीआईसी (ADIC) और मुबाडला के प्रतिनिधियों को दिसम्बर में आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में भाग लेने के लिए भी जयपुर आमंत्रित किया।

इसके अलावा, कर्नल राठौड़ के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने आज अबू धाबी में इंडियन बिज़नेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप (IBPG) के सदस्यों, जिनमें से ज्यादातर राजस्थान मूल के थे, से भी मुलाकात किया और भारतीय समुदाय के सदस्यों की कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बल पर संयुक्त अरब अमीरात में प्रसिद्धि और नाम कमाने के लिए सराहना की। इस अवसर पर बोलते हुए उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने इस समुदाय के सदस्यों से राजस्थान में निवेश लाने की संभावना तलाशने का भी आग्रह किया।

इससे पहले मंगलवार को कर्नल राठौड़ के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने दुबई में रह रहे अप्रवासी राजस्थानी (एनआरआर) समुदाय के साथ भी मुलाकात की थी और इसके सदस्यों से राजस्थान और संयुक्त अरब अमीरात स्थित व्यापारिक समुदाय के बीच सेतु बनने का आग्रह किया था। अप्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश से जोड़ने के लिए ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के मुख्य आयोजन के दौरान एक विशेष सत्र का भी आयोजन किय जाएगा।

इसके अलावा उद्योग मंत्री के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने दिन में संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत श्री संजय सुधीर से शिष्टाचार भेंट की और राजस्थान में निवेशकों को लाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया। राजस्थान सरकार का यह प्रतिनिधिमंडल आज रात भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल होगा।

इन बैठकों के साथ ही ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के अंतरराष्ट्रीय आउटरीच का यूएई-चरण आज समाप्त हो गया है और राज्य सरकार का यह प्रतिनिधिमंडल अब कतर के निवेशकों और व्यापारिक समुदाय को राजस्थान में व्यापार करने के लिए आमंत्रित करने के लिए दोहा, कतर जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में मंत्री के अलावा, माननीय मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ सिहाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) के एडिश्नल कमिश्नर सौरभ स्वामी और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत राज्य सरकार देश और दुनिया के प्रमुख वाणिज्यिक केंद्रों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, ताकि देशी-विदेशी निवेशकों और संस्थाओं को प्रदेश में निवेश हेतु आमंत्रित किया जा सके। इसके तहत हाल ही मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिण कोरिया और जापान का दौरा किया था और माननीय मुख्यमंत्री की इस यात्रा के दौरान कई दक्षिण कोरियाई और जापानी कंपनियों और संस्थाओं ने राजस्थान में कारोबार करने में रुचि दिखाई थी।

राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 एक नज़र में:

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है।

इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आमंत्रित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और अन्य सुविधाएँ मुहैय्या कराना है। इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स), इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन और ईएसडीएम/आईटी और आईटीईएस (ESDM/IT and ITeS) सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र का आयोजन होगा।

संयुक्त अरब अमीरात में हुए इस अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर्स रोड शो का आयोजन दुबई में भारत के वाणिज्य दूतावास और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से किया गया। फिक्की ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का समिट पार्टनर है। इसके अलावा पीडब्ल्यूसी (PwC) इंडिया इस इन्वेस्टमेंट समिट का नॉलेज पार्टनर है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles