जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के फागी थाना इलाके में एक तेज रफ्तार थार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी में सामने आया है कि मालपुरा की तरफ से आ रही थार तेज रफ्तार में चल रही थी और उसने बेकाबू होकर आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को फागी उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां एक युवक की पहचान हरजी निवासी बालापुरा गुजराना मलिकपुर मालपुरा के रूप में हुई। हादसा जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर फागी लसाड़िया मोड़ पर हुआ।