जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सवाई माधोपुर जिले के पुलिस थाना कुण्डेरा में कार्रवाई करते हुए एक अवैध हथियार सहित एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से एक पिस्टल बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपी पुलिस थाना कुण्डेरा का हिस्ट्रीशीटर है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सीएसटी ने कार्रवाई करते हुए सवाईमाधोपुर जिले के पुलिस थाना कुण्डेरा में कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर लोकेश साहू उर्फ मोदी निवासी कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के पास से पिस्टल बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपी लोकेश उर्फ मोदी थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके विरूद्व पूर्व में मारपीट, चोरी, लूट एवं अवैध हथियार रखने के करीब 11 प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अवैध हथियार एमपी से लाना बताया जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।