जयपुर। अतिप्राचीन दाहिनीं सूँड़ दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेश जी महाराज के मंदिर में नयनाभिराम फूलबंगला झाँकी सजाकर विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। मंदिर युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने बताया कि इस पावन अवसर पर मंदिर महंत पं जय शर्मा के सानिध्य में विभिन्न प्रकार के देशी विदेशी पुष्पों यथा मोगरा,लिलि, नवरंगा, गुलाब, पीला हजारा , आसापाला, व रंग बिरंगे विदेशी फूलों व पत्तों से गणपति भगवान का नयनाभिराम श्रृंगार कर सायं 5 बजे आरती की गई तथा सायं आरती के पश्चात विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ।
जिसमें विख्यात शास्त्रीय उपशास्त्रीय व सुगम संगीत के कलाकारों गोपालसिंह राठौड़, प्रहलाद गुर्जर, सांवरमल कथक, गायत्री पारीक, राजन खींची, रतनलाल, बनारसी बाबू , बुंदु खाँ, परमेश्वर कथक , पद्मश्री गुलाबो, दिलशाद, पिंटू, सद्दाम , अम्बालाल, संजीव शर्मा , इत्यादि अनेक कलाकारों ने अपनी हाजरी लगाई मंच संचालन राजेश आचार्य व आर. डी अग्रवाल ने किया ।