जयपुर। परशुराम जन्मोत्सव पर विभिन्न सामाजिक संगठन विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे। विद्याधर नगर सेक्टर 4 स्थित परशुराम भवन में रविवार 12 मई इस विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ब्राह्मण समाज के सभी संगठन रक्तदान शिविर में शामिल होगे ।
इस शिविर में सभी संगठनों द्वारा 21 सौ यूनिट का लक्ष्य रखा गया है। रक्तदान शिविर में सभी रक्तदाताओं को चांदी के सिक्के के साथ प्रशस्ति प्रत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।रक्तदान शिविर में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी सहित समाज के कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।