जयपुर। मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर में पौषबड़ा पौषबड़ा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में भक्तगण पौषबड़ा प्रसादी ग्रहण करने पहुंचें।
मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि बुधवार अल सुबह प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज का पंचअमृ से अभिषेक कर उन्हे चोला अर्पण किया गया। जिसके पश्चात उन्हे नवीन पोशाक धारण करवार उन्हे साफा पहनाया गया। जिसके पश्चात उन्हे पौष बड़ा प्रसादी अर्पित की गई। जिसमें हल्वा,पुरी,दाल के बड़ो का भोग लगाया गया।
दोपहर से देर रात तक श्रद्धालुओं को पौषबड़ा प्रसादी वितरिण की गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में गणेश जी महाराज की विशेष झांकी सजाई गई।
इन मंदिरों में भी भक्तों ने ग्रहण की प्रसादी:- संजय कॉलोनी के शिवपथ, द्वारिकापुरी, शांति पथ, हंस वाटिका, राजीव कॉलोनी, डेजर्ट कॉलोनी, महादेव नगर, राधा गोविंद रेजिडेंसी का सामूहिक पौष बड़ा महोत्सव श्याम भजन संध्या के साथ मनाया गया। इस मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।
बड़ी संख्या में लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। संजय शर्मा, हंसराज चौधरी, विकास शर्मा,मनीष अग्रवाल,राघव अग्रवाल, राजू गुप्ता, सुगन कुमावत, रिंकू सोनी, तुलसीराम सैनी,मुन्ना कुशवाह, नरेश अग्रवाल, गोविंद रेवाड़, रणजीत सिंह,नगेंद्र शर्मा, गौरव शर्मा,दिनेश ओझा, खेम सिंह , सुनील अग्रवाल के निर्देशन एवं देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ।