जयपुर। नृसिंह युवा मंडल के तत्वावधान में रविवार को ब्रह्मपुरी में स्थित नृसिंह मार्ग,राजहंस कॉलोनी में श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ हुई। इससे पूर्व नृसिंह युवा मंडल की ओर से विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें घोड़े,ऊंट, और बग्गिया को शामिल किया गया।
इसके साथ ही विटेज कार में सुगना बाईसा लड्डू गोपाल जी के साथ विशाल कलश यात्रा में शामिल हुई। इस भव्य कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एक ही परिधान में सिर पर मंगल कलश धारण किए मंगल गीत गाती हुई कथा स्थल पर पहुंची।
कलश यात्रा ब्रह्मपुरी से प्रारंभ होकर छोटी,बड़ी चौपड़ होते हुए चांदनी चौक से विभिन्न मार्गां से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची।
बजरंग व्यायाम शाला के पहलवानों ने दिखाए करतब
नृसिंह युवा मंडल की ओर से बजरंग व्यायाम शाला के कई पहलवान भी इस कलश यात्रा में शामिल हुए । जिन्होने कलश यात्रा के दौरान विभिन्न तरहों के करतबों का प्रदर्शन किया। जिससे देखने के लोग जमा हो गए और मुख्य मार्ग पर जाम लग गया।
राधा स्वरूप के रूप में निकली झांकी
इस विशाल कलश यात्रा के साथ ही नृसिंह युवा मंडल के सानिध्य में 5-7 तरीके की अलग -अलग झांकी निकाली गई। जिसमें युवा वर्ग राधा-रानी के स्वरूप में झांकी में शामिल हुए। इस झांकी और भव्य कलश यात्रा को देखते हुए परकोटे के व्यापारियों ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया।